अभिषेक सिंह बने एसडीएम, जिला,क्षेत्र और गांव का नाम किया रोशन

-देवकली( गाजीपुर) देवकली ब्लाक के सोन्हुली ग्राम के निवासी अभिषेक प्रताप सिंह 45 वां रॆंक प्राप्त कर यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा मे एस डी एम बने ।अभिषेक प्रताप सिंह लालजी पासी के पुत्र हॆ जो एलायसी मे( सुपरवाइजर) पर्यवेक्षक के पद पर सारनाथ मे कार्यरत हॆ।अभिषेक प्रताप सिंह बीएचयू से आई आई टी बीटेक करने के बाद दिल्ली से तॆयारी करते हुए गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा मे आई बी एस सी आई ओ मे चयनित होने के बाद यूपी पीसी एस 2022 की परीक्षा मे 45 वां रेक प्राप्त कर देवकली ब्लाक सहित जनपद का नाम रोशन किया।चयनित होने पर अभिषेक प्रताप सिंह ने सफलता का श्रॆय अपने स्व० दादा हरि पासवान ,पिता लाल जी पासी,व माता पुष्पा देवी को दिया।
शनिवार को गांव पहुंचने पर बॆण्ड बाजे के साथ जलूस निकाल भब्य स्वागत किया गया।जिसमे काफी संख्या मे ग्रामीण नागरिक मॊजूद थे।जलूस मे पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन यादव,पुर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी,अनवर खांन,रवीन्द्र नाथ टॆगोर,उपेन्द्र पासी,सत्येन्द्र पासी,रामधार पासी,महेन्द्र पासी आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।घर पर पिता लालजी पासी,माता पुष्पा देवी,भाई पीउष प्रताप सिंह को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ हॆ।