बाइक -टैम्पो टक्कर में एक की मौत एक घायल
गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम मोड़ के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बाईक टेंपो से जोरदार टक्कर में जिससबाइक सवार की मौत हो गयी और पीछे बैठा ब्यक्ति घायल हो गया ।बताया जाता है कि नन्दगंज थाना क्षेत्र सौरम मोड़ पर गुरुवार को तेज रफ्तार रही टैम्पो से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बरहपुर गांव निवासी शिवम(21)पुत्र दिनेश बारी की मौत हो गई। जबकि बाईक पर बैठा विशाल(17)पुत्र गोधन बारी घायल हो गया।जानकारी के अनुसार दोनो बाईक से सुबह बाजार कुछ काम से आए थे।तभी सौरम मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर टेंपो से टकराकर असंतुलित होकर रोड पर जा गिरी जिससे शिवम की मौत हो है।और चचेरा भाई विशाल बुरी तरह घायल हो गया।जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।शिवम दो भाई दो बहन थे।माता संगीता देवी का रोरोकर बुरा है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।