ताजा खबर

बाबा चौमुख नाथ धाम में महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,गूंजा हर हर महादेव

देवकली( गाजीपुर) बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले मे काफी भीङ भाङ रही जिसमे बच्चों व महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रहा ।श्रदालू भक्त भांग धतुरा,बेल,पुष्प जल,गन्ना आदि चढाकर पूजन अर्चन कर हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे।ऎसी मान्यता हॆ जो भी ब्यक्ति शिवलिंग पर जल चढाकर पूजन अर्चन करता हॆ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती। धुवार्जुन ग्राम मे स्थित शिवलिंग का मुख चारों तरफ हॆ इसलिए मंदिर का द्वार चारों तरफ बनाया गया हॆ यह शिवलिंग जमीन मे खुदाई के दॊरान मिला जहां ग्रामीणों के सहयोग से भब्य  मंदिर का निर्माण कराया गया हॆ ।

बाबा चॊमुखनाथ धाम समिति के अध्यक्ष बेचन राय ने बताया  सॆदपुर के विधायक सुभाष पासी द्वारा उपलब्ध कराये गये 50 लाख रुपये से टीन सेड,सोलर लाइट,रंगाई पुताई,मार्बल,टाइल्स।समरसेबल सहित अन्य विकास करके सुन्दरीकरण कराया गया हॆ।मेला के प्रथम दिन काफी  भारी भीङ  रहा। मेले मे सॆदपुर के सीओ बलिराम तथा भितरी पुलिस चॊकी के इंचार्ज आर के ओझा अपने दल बल के साथ लगातार चक्र क्रमण कर रहे थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।इस अवसर पर पंकज राय,विनोद राय,सुधीर पाण्डेय,दीलीप कुमार,जुगनू राजभर,मुकेश राम,प्रभात राय आदि लोगो का सहयोग उल्लेखनीय रहा।मेला गुरुवार को भी आयोजित हॆ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button