ताजा खबर
बाबा चौमुख नाथ धाम में महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,गूंजा हर हर महादेव

देवकली( गाजीपुर) बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले मे काफी भीङ भाङ रही जिसमे बच्चों व महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रहा ।श्रदालू भक्त भांग धतुरा,बेल,पुष्प जल,गन्ना आदि चढाकर पूजन अर्चन कर हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे।ऎसी मान्यता हॆ जो भी ब्यक्ति शिवलिंग पर जल चढाकर पूजन अर्चन करता हॆ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती। धुवार्जुन ग्राम मे स्थित शिवलिंग का मुख चारों तरफ हॆ इसलिए मंदिर का द्वार चारों तरफ बनाया गया हॆ यह शिवलिंग जमीन मे खुदाई के दॊरान मिला जहां ग्रामीणों के सहयोग से भब्य मंदिर का निर्माण कराया गया हॆ ।