राजनीति

समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए विश्वकर्मा समाज एकजुट हो –पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

गाजीपुर । समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिये विश्वकर्मा समाज एकजुट हो। गांव गांव मे चौपाल लगाकर समाज मे समाजवादी पार्टी को जिताने के लिये जागृति पैदा की जाय।विश्वकर्मा समाज सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा को बूथ बूथ पर जिताने का कार्य करें। उक्त बातें मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने आज गाजीपुर , लंका मैदान मे आयोजित विश्वकर्मा जन चौपाल मे कही।श्री विश्वकर्मा ने कहा आज विधानसभा मे विश्वकर्मा समाज का एक भी विधायक नही है। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को अपनी सरकार में हिस्सेदारी नहीं दी है।सपा सरकार मे हमेशा विश्वकर्मा समाज का विधायक और एमएलसी के साथ-साथ मन्त्री भी रहा है। जब तक समाज के लोग मन्त्री और विधायक सरकार में नही बनेंगे तब तक समाज की आवाज सरकार तक नही पहुचाई जा सकती।आज भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के ऊपर लगातार उत्पीड़न और अत्याचार हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार मे कोई सुनवाई नही हो रही है। विश्वकर्मा समाज के लोग जगह जगह पर अपमानित किए जा रहे है और लेकिन भाजपा मे विश्वकर्मा समाज का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है।सपा सरकार मे भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर की गयी सार्वजनिक छुट्टी को भाजपा सरकार ने निरस्त करके भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया और विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटाने का काम भाजपा ने किया है ।भाजपा राज मे सहारनपुर मे पत्रकार आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष धीमान ,कुशीनगर मे पत्रकार राधेश्याम विश्वकर्मा और झांसी मे पत्रकार जितेन्द्र विश्वकर्मा की हत्या हुई लेकिन भाजपा सरकार मे न कोई कार्रवाई हुई और न ही विश्वकर्मा परिवार को न्याय मिला।उन्नाव पीलीभीत शाहजहांपुर औरैया मे विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ बलात्कार हुआ लेकिन परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला।सपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज को पट्टे का आदेश तथा नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया गया था जिसे भाजपा सरकार ने रोक दिया। माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने समाज को नौकरी रोजगार देने का कार्य शुरु किया था भाजपा सरकार ने उसे रोकने का काम किया।भाजपाराज मे पिछडो को न नौकरी मिली न रोजगार मिला न आरक्षण मिला और न अधिकार मिला। पूर्वमन्त्री ने कहा जब जब चुनाव आता है भाजपा हमे हिन्दू बनाती है और हिन्दू मुसलमान मुद्दे मे गुमराह करके हमारा वोट लेती है और सरकार बनाती है।सरकार बनने के बाद भाजपा हमारा उपेक्षा और अपमान करती है।भाजपा विश्वकर्मा समाज की बिरोधी है। आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का सवाल है। आज पिछडे वर्गो का आरक्षण बचाने का सवाल है।पिछडे वर्गों का अस्तित्व बचाने का सवाल है।सपा ही पिछडे वर्गों के आरक्षण को बचा सकती है।पूर्वमन्त्री ने अपील की आरक्षण नौकरी रोजगार सम्मान और अधिकार बचाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज एकजुट हो और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने सावधान किया कि सभी भाजपा के झूठ से सतर्क रहे और गुमराह न हो।सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करे और सपा की सरकार बनाये। माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मदन मोहन विश्वकर्मा ने किया। चौपाल को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा जी जंगीपुर विधानसभा के विधायक वीरेंद्र यादव , मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय शिवगतुउल्लाह अंसारी ,समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ,संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामअवतार विश्वकर्मा ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव , पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव,भोनू राम विश्वकर्मा,अरुण कुमार श्रीवास्तव, राम औतार शर्मा,कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रविशेखर विश्वकर्मा, डॉ प्रमोद विश्वकर्मा, शशि सोनकर,बलिराम विश्वकर्मा,जयमूरत विश्वकर्मा,रामनारायन विश्वकर्मा,मदन विश्वकर्मा,नीरज विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा,बुच्चन विश्वकर्मा, नन्दलाल विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा,भरत विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,उर्मिला विश्वकर्माआदि लोगों ने विचार ब्यक्त किये।
संचालन संगठन के प्रदेश सचिव हरेंद्र विश्वकर्मा जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button