किसी तरह के रोगी घर बैठे अपनी मोबाइल से डॉक्टरों से ले सकते हैं परामर्श
गाजीपुर ।। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में ओपीडी सेवाएं स्थगित चल रहीं हैं। ऐसे में आमजन के साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है। इसके जरिये घर बैठे ही संबंधित डॉक्टरों से परामर्श करस्वास्थ्य सुविधा और दवा के बारे में जानकारी मिल सकेगी। मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ जीसी मौर्य का कहना है कि अभी कोविड के चलते कठिन दौर चल रहा है। ऐसे में स्वयं को बचाते हुए गंभीर मरीजों को घर पर ही रखकर उनका इलाज कराने के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गयी है, ताकि बाहर निकलने से और कोविड-19 से बचा जा सके।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग केहेल्पलाइन 18001805145 के माध्यम से टेली कन्सल्टेशन की सुविधा 17 अप्रैलसे प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके अन्तर्गत लोग चिकित्सकों के दूरभाष परसम्पर्क कर सकते हैं । जनपद गाजीपुर में सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सकों के फोन नम्बर पर जनमानस सुगमतापूर्वक टेलीफोन पर 24 घण्टे चिकित्सकीय परामर्श ले सकतेहैं। जो निम्नवत है। डा० जी०सी० मौर्या मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर, 8005192658एनेस्थटिस्ट, डा० उमेश कुमार एसीएमओ गाजीपुर, 8127502840 बालरोग, डा० के० के० वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर 9415974717 फिजिशियन, डा०अभय कुमार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर, 9453419627 बालरोग, डा०दीपाली शाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर 9450608874 डेन्टलसर्जन, डा0 संजय मोहन गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर 9305218300 बालरोग, डा०नवीन कुमार सिह प्रा0 स्वा0 केन्द्र बाराचवर 9935220839 बालरोग,डा०प्रभाकर राम सा0स्वा०केन्द्र मनिहारी 9450374934 बालरोग, डा०दिनेश चन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी 9450031370 बालरोग,डा०गरिमाविश्वकर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूइन जमानिया 8318529187 डेन्टल सर्जन, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूइन 9431491918 फिजिशियन, डा० डी०पी०सिन्हा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी 9140089326 नेत्रसर्जन, डा०सुनील कुमार यादव अमन सर्जिकल सेंटर रौजा 9415371575, 945027085, 8650233498,जनरल सर्जन,डा.अविनाश मिश्रा ए0के0 मिश्रा हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर 9717188736 हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा0 पल्लवी जायसवाल जीवन ज्योति हास्पिटल प्रकाश नगर 9451734235 स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा0 जे0एस0राय संजीवनी हास्पिटल आमघाट 9415880773 मेडिसिन, डा.ए.के.राय मां दुलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय आमघाट कालोनी 9415281747 नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा0ए0के0मिश्रा ए0के0ट्रामा सेंटर सिचाई विभाग 9415345622 हृदय रोग विशेषज्ञ,डा0आर0बी0 राय राज हास्पिटल सैदपुर,9415219741 हृदय रोग विशेषज्ञ,डा0मुकेश सिंह वर्ल्डग्रीन हास्पिटल सैदपुर, 9451722005,9648599998 मेडिसिन,डा0 शशांक सूर्यवंशी रायल चिल्ड्रेन हास्पिटल पीरनगर 8318651569 बालरोग विशेषज्ञ, डा0 बावन दास गाजीपुर नर्सिंग होम प्रकाश नगर 9451490105,9415889191 जनरल सर्जन, डा.रजनी राय राज नर्सिंग होमबड़ीबाग 9415685214, 7704815049 स्त्री रोगविशेषज्ञ,डा.अर्चना सिंह मां राधिका देवी चिकित्सालय चन्द्रशेखर नगर 9450027085 बाल रोग विशेषज्ञ, . डा.के.के.सिंह मां राधिका देवी चिकित्सालय चन्द्रशेखर नगर 9415887179 बाल रोग विशेषज्ञ,डा. राजेश सिंह सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गंगा ब्रिज गाजीपुर,9415209537 जनरल सर्जन, डा0अविनाश सिन्हा चन्द्रललित हास्पिटल लंका चुंगी 9415345933,9140969275नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा०रेणुका सिन्हा चन्द्रललित हास्पिटल लंका चुंगी9415345933 स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. जे.पी.राय आभा हास्पिटल हेतिमपुर 9451595971,8922044194,8318132849 जनरल सर्जन,डा.शरद कुमारराय आस्था चाइल्ड सिंकदरपुर ,9451522846 बाल रोग विशेषज्ञ, डा० राजेश पाण्डेय आर एस हास्पिटल दुल्लहपुर,8175852700,9415008160 चेस्ट रोग विशेषज्ञ,डा० एस०एल० वर्मा एस0एल0 क्लिनिक लंका, 9161028999 चेस्ट रोग विशेषज्ञ,डा० राजकुमार चौबे एस एस डेण्टल क्लिनिक अष्टभुजी कालोनीगाजीपुर 9415241551 डेण्टल सर्जन, डा०माधव मुकुन्द म०एस० मेमोरियलनेत्रालय दिलदारनगर 9415074672 नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा०मधुबाला श्रीवास्तव लाइफलाइन हास्पिटल आमघाट 9452709838 स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा०ए०के० जायसवाल जीवन ज्योति हास्पिटल प्रकाश नगर 9451734265 हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा०राजेश राय राज नर्सिग होम बड़ी बाग 9415364822 बालरोग विशेषज्ञ, डा० अनुपमा सिंह सिंह लाईफ केयर गंगा ब्रिज 9415228835 स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा०कल्पना गुप्ता गाजीपुर नर्सिग होम प्रकाश नगर9451490105 स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा० वत्सला राय चन्द्रललित हास्पिटलचुंगी 8756990478 चर्मरोग विशेषज्ञ, डा० कमलेश भास्कर जिला चिकित्सालयगाजीपुर 9415858478 चर्मरोग विशेषज्ञ एवं डा० अनामिका अंशुल आस्था चाइल्ड मेटरनिटी सेंटर सिंकदरपुर 8765753663 स्त्री रोग विशेषज्ञ से मोबाईल के माध्यम से उपचार किया जा सकेगा।