क्राइम

नोनहरा पुलिस ने तिलाड़ी गांव में हुई महिला की हत्या का किया पर्दाफाश

गाजीपुर। जनपद के नोनहरा थाना पुलिस ने 24 घंटा के अंदर ही महिला के हत्या की घटना का पर्दाफाश कर दिया। दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ के साथ ही दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सुबह नोनहरा थाना क्षेत्र के तिलाड़ी गांव में नहर के बगल में गेहूं के खेत में एक अर्धनग्न महिला धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया शव मिला था। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मातहतों को जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी का तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम पुलिस फोर्स के साथ महेशपुर बाजार में चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच करीब साढ़े 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि तिलाड़ी में महिला की हुई हत्या से संबंधित अभियुक्त पराहू बाबा मंदिर ग्राम रोहिली के पास मौजूद है और कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल फोर्स के साथ मौके के लिए रवाना हो गया। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद व्यक्तियों की नजर पड़ी, वह भागने चाहे, लेकिन घेरेबंदी कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार में आए अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलाड़ी भजया गांव निवासी सुग्गू सिंह यादव और उसके साथ हत्या में शामिल कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चुरामन अभिसहन निवासी परबिंद राजभर है। दोनो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ व खून से सना हुआ शर्ट घटना स्थल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। जबकि अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल और 580 रुपया नकदी बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या की वारदात हुई थी। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र, उपनिरीक्षक विष्णु प्रताप गौतम, उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल दिनेश सिंह तथा कांस्टेबल श्याम बाबू शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button