—-कासिमाबाद ब्लाक के घोषित सभी प्रत्याशियों के किया गया स्वागत
कासिमाबाद /गाजीपुर
जिला पंचायत प्रत्याशी बनाए गए सदस्यों की भाजपा से टिकट की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई कासिमाबाद तृतीय से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य राम भवन सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा दूसरी तरफ ब्लॉक कासिमाबाद के समस्त अधिकृत प्रत्याशियों का स्वर्गीय पूर्व विधायक गणेश राजभर के निवास पर उनके सुपुत्र जय प्रकाश राजभर के नेतृत्व में माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। घोषित प्रत्याशियों में कासिमाबाद द्वितीय से बंसीलाल राम तृतीय से राम भवन सिंह चतुर्थ से राजनारायण राजभर तथा कस्टम से वीरू चौहान आदि को जय प्रकाश राजभर ने तिलक लगाकर विजई भव का आशीर्वाद दिया वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक लाल श्रीवास्तव ने पार्टी का झंडा थमा कर कर्मभूमि में विजय श्री की कामना की इस अवसर पर रामायण प्रसाद गुप्ता अरविंद प्रजापति सत्येंद्र शर्मा संजीव सिंह बब्बन सिंह अनुज अकेला सौरभ प्रताप सिंह झूलन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राम अधारमिश्र