क्राइमगाजीपुरताजा खबर

सैदपुर पुलिस को मिली कामयाबी ,दो कुख्यात अपराधी असलहा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम तथा चौकी इंचार्ज रामपुर माँझा थाना करण्डा के संयुक्त टीम ने सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के धुवार्जुन पुलिया से पच्चीस पच्चीस रुपये के दो शातिर कुख्यात वांछित अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गौरव सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह निवासी ग्राम भिलिहीली थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ तथा देवेन्द्र सिंह उर्फ चन्दन सिंह उर्फ देवेन्द्र प्रताप सिंह राणा पुत्र चन्द्रमोहन सिंह निवासी ग्राम मंगारी थाना सादात जनपद गाजीपुर हैं। दौराने गिरफ्तारी पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल 9 एम एम मय दो कारतूस व एक सफेद कार आई-20 न. यूपी 54 एके 2706 बरामद किया है।
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना सैदपुर, निरीक्षक श्यामजी यादव स्वाट टीम प्रभारी,अ0नि0 विश्वनाथ यादव थाना सैदपुर, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय चौकी रामपुर माँझा थाना करण्डा, उपनिरीक्षक नागेश्वर प्रसाद तिवारी थाना सैदपुर,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना सैदपुर, मुख्य आरक्षी श्यामलाल सिंह व आरक्षीगण आयुष कुमार, राजेन्द्र शर्मा थाना सैदपुर तथा रमन कश्यप थाना करण्डा तथा भाईलाल, राणा प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, रोहित सिंह तथा विनय यादव स्वाट टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button