राजकुमार पाण्डेय कई गंगाघाटों पर मुस्तैद रहे, रखा व्रतियों का ख्याल

गाजीपुर। पूरे देश भर में सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा मनाई गई। आस्था के इस महापर्व के मौके पर करंडा क्षेत्र के युवा समाजसेवी और पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने तमाम गंगा घाटों पर व्यवस्थाओं में सहयोग दिया बल्कि बीती शाम और आज प्रातः घाट पर होने वाले पूजा कार्यक्रम में मुस्तैद भी रहे।
जिला पंचायत सदस्य के भावी उम्मीदवार राजकुमार पांडेय अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मटखन्ना, मलहटोली, नारी पचदेवरा, नारी, सरौली समेत तमाम गंगा घाटों का भ्रमण कर व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रखा। इसके बाद आज सुबह मौनीबाबा चौचकपुर मठ पर पहुंचकर शीश नवाया और पूजन अर्चन किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ महापर्व छठ पूजा की गई। घाट पर पहुंचने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया। जिसकी तैयारी महापर्व से पूर्व ही शुरू कर दी गई थी। उन्होंने समस्त छठ व्रतियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि महापर्व की पूजा को लेकर लोगों के बीच गजब की श्रद्धा देखने को मिली। भले ही कोरोना के चलते घाटों पर भीड़ में कमी रही हो लेकिन लोगों की आस्था में कोई कमी देखने को नहीं मिली। लोगों ने विधि विधान के साथ छठ पूजा संपन्न की।