
गाजीपुर: कासिमाबाद थाना अंतर्गत नसीरुद्दीन पुर गांव के शहीद शशांक सिंह की चौथी शहादत दिवस में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश सिंह पूर्व बीडीसी सदस्य वह मुख्य अतिथि श्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव महामंत्री किसान सभा उत्तर प्रदेश संचालन अशोक मिश्रा जिला मंत्री किसान सभा व सदस्य भारतीय ब्राह्मण समिति कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश उपाध्याय ने कहा कि आज देश में इन नौजवानों के बल पर देश सुरक्षित है.
शहादत देने वाले शशांक शेखर की मां धन्य है जो ऐसे होनहार नौजवान को जन्म दिया आज हर नौजवान की मां चाहती है कि उसका भी बेटा सहित शशांक शेखर जैसा हो जो आज इस धरती पर ना रहते हुए भी आने वाले विगत कई वर्षों तक जो है जिंदा रहने का काम करेगा एक शहीद को यह शहादत देने के बाद जो दर्जा मिलता है वह देश के किसी भी विभाग में काम करने वाले को नहीं मिलता जो वतन के काम जिसका खून आए वही सच्चा हिंदुस्तानी होता है जिसे सौभाग्य प्राप्त होता है साथ ही श्री राजेंद्र विधायक जी ने कहा कि आज किसान और नौजवान ही देश की रेट है.
जिन की उपेक्षा की जा रही है और उनके शहादत दिवस पर गाजीपुर के आला अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया था लेकिन उसमें कोई भी अधिकारी गण नहीं उपस्थित हुए इसकी वह घोर निंदा करते हुए कहा कि यह शहादत देने वाले नौजवानों के प्रति संवेदनशील जो प्रक्रिया प्रशासन के द्वारा किया गया यह सो भी नहीं है अति दुर्भाग्यपूर्ण है अशोक मिश्रा जी ने कहा कि आज पूरे देश में शहादत देने वाले नौजवान अपनी खुद की बाजी लगाते हैं और हमारे जनप्रतिनिधि उनके शहादत दिवस में भी नहीं आते हैं उन्होंने बताया कि वह स्वयं शहीद के पिता के साथ विरेंद्र सिंह मस्त सांसद विधायक और वीडियो और ब्लॉक प्रमुख और तमाम सभी दलों के नेताओं को उन्होंने आमंत्रण पत्र खुद जाकर दिया था.
तहसीलदार को दिया था एसडीएम को दिया था कोतवाल को दिया था लेकिन कोई भी नहीं आया इसका दुख उनके पिता के दिल में है ऐसी उपेक्षा सहित परिवार के साथ किया जा रहा है यह कतई शुभ नहीं है इसकी जितनी भी निंदा किया जाए वह कम है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशानन सिंह जी अनुराग सिंह जी राम भवन सिंह जी अजय राय सोनू जी अधूरा यादव जी विभूति राम जी मोहन चौहान रमाकांत सिंह जी श्री राम सिंह बागी जी पंकज उपाध्याय जी धर्मेंद्र सिंह जी तमाम हमारे क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे और शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया अयोध्या से आए हुए महंत रामदास जी को भी अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश उपाध्याय द्वारा उनके साथ कविगण आए थे जिन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और वह अपना गीत प्रस्तुत और कविता सुनाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी