
गाजीपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड के लिए, “राष्ट्रीय सेवा योजना” के स्वयंसेवकों की प्रतियोगिता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी l
इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों में से,’पूर्व गणतंत्र दिवस परेड’ को लेकर 25 नवंबर से चार दिसंबर तक डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय (खंदारी परिसर) आगरा में आयोजित शिविर के लिए सत्यदेव डिग्री कॉलेज के होनहार छात्र विकास गौरव का चयन हुआ है l
महाविद्यालय के छात्र विकास गौरव के चयन पर बधाई व शुभकामना देते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक डा.सानंद सिंह ने कहा कि इससे कालेज का नाम गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने विकास को आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।