एकमुस्त समाधान योजना के तहत विद्युत उप केंद्रों पर शिविर किया गया आयोजित

मऊ । शासन के निर्देश पर लगातार 1 महीने तक चलने वाले विद्युत विभाग के एक मुस्त समाधान योजना की क्रम में दूसरे दिन गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदाबाद ,विद्युत उपकेंद्र कर हां ,विद्युत उपकेंद्र वलीदपुर में विभाग द्वारा शिविर लगाकर अधिशासी अभियंता धनेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीओ नीरज कुमार और अभियंता लाल जी यादव ,राजेंद्र यादव ,अरविंद कुशवाहा ,चंद्रभूषण यादव ,उमेश यादव ,विपिन चतुर्वेदी ,राजेश सोनकर ,अरविंद कुमार ,आरपी सिंह समेत विभाग के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लगे हुए इन तीनों स्थानों पर 88 उपभोक्ताओं को एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ दिया गया ।इस दौरान विद्युत उप केंद्र हालिमाबाद में आठ उपभोक्ताओं के खराब विद्युत बिल को भी सही कर कर जमा कराया गया ।राजस्व के रूप में 323000 की प्राप्त हुई, इस दौरान एसडीओ विद्युत नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि शासन द्वारा 100% ब्याज माफी इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को काफी लाभ प्राप्त होगा और वह कई किस्तों में भी अपने विद्युत बिलों का भुगतान भी करेंगे। जिससे उप भोक्ता कठिनाइयों से भी बचेंगे ।उन्होंने यह भी बताया कि आप सभी लोग कनेक्शन लेकर ही इसका उपयोग करें और अच्छे उपभोक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाएं।