ताजा खबर
कुंडा के रामलीला मेला में रावण बध के बाद ,पुतला दहन किया गया दहन

सिपाह इब्राहिमाबाद ( मऊ)। निकटवर्ती ग्राम कुण्डा में सोमवार को दोपहर बाद रामलीला मेला आयोजित किया गया | मेले में आए ग्रामीणों ने राम – रावण की सेनाओं के बीच चले सशस्त्र युद्ध का आनंद लिया | बच्चे खाने – पीने और खिलौनों की दकानों पर डेरा डाले रहे और बढ़ – चढ़कर खरीदारी की | रावण के पुतले के दहन के साथ ही मेले के समापन पर आयोजकों ने मेलार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया | बताते चलें कि कुछ साल पहले तक कुण्डा ग्राम में बाकायदा हफ्तों तक रामलीला होती थी किंतु कतिपय प्रतिकूलताओं और सामाजिक सामंजस्य में आई गिरावट के कारण अब गाँव में सिर्फ रामलीला मेला ही लग पाता है | हालांकि गाँव के कुछ उत्साही युवा फिर से उस समृद्ध परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु प्रयासरत हैं |