उत्तर प्रदेश

वर्ष 2023-24में केंद्रीय प्रशिक्षण में जिले के खिलाड़ियों का चयन

मऊ । जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि वर्ष 2023-24 में आवासीय क्रीड़ा छा़त्रावासों में प्रवेश हेतु दिनांक 06 अप्रैल, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होने वाले केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर हेतु विभिन्न खेलों में जनपद मऊ के खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत है- हैण्डबाल बालक वर्ग में रणधीर, विकास राजभर, आदित्य भारद्वाज, किशन भारती का चयन हुआ है। तथा हर्ष राजभर का नाम आरक्षित सूची में है। फुटबाल बालक वर्ग में मो0 सैफ, हसन अयाज का चयन किया गया है, तथा कृष्ण चौरसिया का नाम आरक्षित सूची में है। क्रिकेट बालक वर्ग में सत्य पाण्डेय, सूर्यांश प्रजापति एवं अंकित कुमार का चयन किया गया है। जिम्नास्टिक बालक वर्ग में रजनीश चौहान का चयन किया गया है। जिम्नास्टिक बालिका वर्ग में निदिशा का चयन किया गया हैै। हॉंकी बालक वर्ग में रोशन राजभर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, एवं मुकेश कुमार का चयन किया गया है, तथा शनि गुप्ता का नाम आरक्षित सूची में है। एथलेटिक्स बालक वर्ग मेें रंजेश राज, आदित्य यादव आषीश पाल एवं सुमित यादव का चयन किया गया है। हॉंकी बालिका वर्ग में संजू राजभर एवं प्रतिमा कुमारी का चयन किया गया है। वालीबाल बालक वर्ग मेें संस्कार यादव एवं अयान खान का चयन हुआ है। उपरोक्त चयनित खिलाड़ी दिनांक 06 से 20 अप्रैल, 2023 तक प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होने वाले केेन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के उपरान्त आयोजित होने वाले अन्तिम चयन ट्रायल मेें परफारमेन्स के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों हेतु किया जायेगा। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल, आमेन्द्र सिंह, स्टेडियम के प्रशिक्षक, भुपेन्द्र वीर सिंह, राजीव कुमार जायसवाल, जैनुल आबदीन, श्रीमती रीमा यादव, श्रीमती आषा, श्रीमती संगीता सिंह सहित जनपद के समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत कर अन्तिम चयन/ट्रायल में चयनित होकर छात्रावास में प्रवेश पाने हेतु शुभकामना व्यक्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button