उत्तर प्रदेश

आप द्वारा किये गए जनहित के कार्यों से भाजपा में है बौखलाहट –राजेश यादव

गाजीपुर । जिला मुख्यालय पर निकाय चुनाव संबंधित बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेक राय एवं संचालन जिलाकोषाध्य इमरान खान ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश यादव जी का जन्मदिन मनाया गया, इस दरमियाँ श्री यादव जी ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी की जन हित में कार्य किये जाने से बौखलट में आप कार्यकर्ताओं पर अनर्गल धारा लगाकर परेशान कर रही है जिसके फलस्वरूप मनीष सिसोदिया आदि नेता इस षणयंत्र के हिस्सा बने , एव फर्जी मुकदमा दर्ज कर फंसाकर आत्मबल तोड़ना चाहती है । बैठक को प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर जी ने अपना अपना वक्तव्य व्यक्त करते हुए यह कहा कि bjp को पूर्ण भारत में सिर्फ आम आदमी पार्टी की जनता के नजर में विकल्प देखते हुए कार्यकताओं पर बौखलाए हुए है ।

इस अवशर पर किसान प्रदेश सह सचिव एवं वाराणसी मंडल सह प्रभारी नागेन्द्र यादव जी ने अपना मन्तव्य व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की लोकप्रियता एव सकारात्मक कार्य से प्रभावित होकर जनता सेवक्क्षा से जुड़ रही है एवं इसे भविष्य की भारतीय भाग्य को चमकाने एव विश्वगुरु पार्टी के रूप में देख रही है तथा यही नहीं यह भी बताया कि हिंदुस्तान ही नहीं विश्व में भी केजरीवाल सरकार की प्रसंशा हो रही है। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सूरत यादव ने कहा कि जनता bjp के घोर अत्याचार से गुजर रही है, किसान जिलाकोषाध्य दिनेश यादव, मुख्य विंग के जिलामहासचिव वाजिद खान, माइनॉरिटी प्रदेश सचिव सलमान सईद, जिलाध्यक्ष साजिद अली, सर्वर अली। गोपाल जी वर्मा, राजू यादव, रामकृत यादव, जावेद खान, फिरोज जी , जिला सोसल मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव, हनुमान बिंद,विक्की, अलाउद्दीन, प्रदीप पाल, मनोज यादव टिका। गुलाल खरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button